मंदिर निर्माण का कार्य

31 May, 2021

मंदिर निर्माण का कार्य 24 घण्टा चल रहा है , 12–12 घंटे की दो शिफ्ट में कार्य हो रहा है, लगभग 1 लाख 20 हजार घन मीटर मलबा निकाला गया है। एक फीट मोटी लेयर बिछाकर रोलर से कौंपैक्ट करने में 4 से 5 दिन लग रहे है। अक्टूबर माह तक काम पूर्ण होने की उम्मीद है । मंदिर निर्माण में लगे सभी मजदूर और इंजीनियर रामलला की विशेष कृपा से स्वस्थ हैं। परकोटा सीधा करने के लिए जितनी जमीन की आवश्यकता थी वह काम हो चुका है। पश्चिम के परकोटे का कोना ठीक होना बाकी है।