The work of shifting the carved stones from the workshop to the Mandir premises has started. The stones will be used in construction of Shri Ram janmbhoomi Mandir.
जय श्री राम!
श्री रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु तराशे गए पत्थरों को कार्यशाला से मंदिर परिसर में स्थानांतरित करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। इन्ही पत्थरों से भव्य और दिव्य श्री रामजन्मभूमि मन्दिर का निर्माण किया जाएगा।
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर का स्वीकृत मानचित्र राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय , ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र , विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को सौप दिया है । मंदिर का नक्शा , 2 सितंबर को विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में सर्व सम्मति से पास किया गया था , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 2 करोड़ 11 लाख 33 हजार 184 रुपये विकास शुल्क प्राधिकरण खाते में जमा कर दिया है , विकास प्राधिकरण कार्यालय में ट्रस्ट के सदस्यों को स्वीकृत नक्शा की कॉपी ३ सितम्बर को सौंपी गई ।
“ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र” के ट्रस्टी डाक्टर अनिल मिश्र जी “श्री राम जन्मभूमि मन्दिर “ के मानचित्र व अन्य आवश्यक दस्तावेज़ , स्वीकृति के लिये ,अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व सचिव महोदय को आज दिनांक २९ अगस्त को सौंपते हुए।
श्रीराम जन्मभूमि निर्माण शुभारंभ में अतिथियों को आमंत्रित करने में कई बातों का ध्यान रखा गया है। आदरणीय आडवाणी जी, डॉ जोशी जी, श्री पारासरन जी, पूज्य शंकराचार्य वासुदेवानन्द जी व अन्य महानुभावों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा करने के पश्चात ही आमंत्रण सूची बनाई गई है:
On 5th August 2020, when PM Shri Narendra Modi ji will be in Ayodhya to inaugurate the construction of Shri Ram Janmbhoomi Mandir, it will be the most historic moment in the history of independent India. The event will be telecasted LIVE on Doordarshan. Other channels will also broadcast the telecast.
Our appeal to Sant Samaj and Shri Rambhakts across globe:
◆ We appeal to all pujya Sant-Mahatma and Shri Ram bhakts across the globe to do Samuhik Pujan & Bhajan-Kirtan with their family, friends & the society, between 11:30 AM to 12:30 PM.
◆ Arrangements may be made for LIVE webcast in a large hall or auditorium. Rambhakts may decorate their houses, villages, markets, mandir, ashrams & distribute prasad.
◆ In the evening, there should be Deep mala everywhere. We may also resolve to donate for Mandir nirman.
◆ All possible precautions to check the spread of Corona must be strictly followed.
◆ Coming to Ayodhya in present circumstances can cause huge inconvenience, hence everyone is requested to stay where they are & celebrate this grand occasion
भारत के माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ करने के लिये पूजन कर रहे होंगे,वह स्वतन्त्र भारत का सर्वाधिक महत्व का अवसर होगा और उसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा , अन्य सभी चैनल भी उसे प्रसारित करेंगे ।
उस दिन भारत के बाहर अन्य देशों में निवास करने वाले सभी रामभक्त ,, भारत में रहने वाले सभी सन्त महात्मा अपने मठ मन्दिर आश्रम में, अन्य सभी श्रद्धालु अपने घर पर परिवार के साथ या अपने निकट के मन्दिर में सामूहिक बैठकर प्रातः ११.३० बजे से १२.३० बजे तक अपने आराध्य का भजन पूजन कीर्तन करें, पुष्प समर्पित करें , आरती करें ।
यदि किसी स्थान के समाज के लिए सम्भव हो , व्यवस्था हो सके तो किसी बड़े सभागार / हाल में टेलिविज़न/ परदे द्वारा अयोध्या का पूजन कार्यक्रम अपने स्थान के समाज को दिखाने की योजना करें ।।
अपना घर ,मोहल्ला ,ग्राम ,बाज़ार ,मठ मन्दिर,आश्रम मे यथाशक्ति साजसज्जा करें, व प्रसाद वितरण करें , सायंकाल सूर्यास्त के बाद दीप जलायें ।
अपनी सामर्थ्य के अनुसार मन्दिर निर्माण के लिए दान का संकल्प करें ।
कोरोंना से रक्षा के सभी साधन अपनायें,, प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें ।।
वर्तमान परिस्तिथि में अयोध्या आने से अपार कष्ट हो सकता है अतः अपने घर पर ही उत्सव मनायें ।
प्रचार के सभी साधनो का उपयोग करके अधिकाधिक समाज तक यह सन्देश पहुँचायें ।। धन्यवाद ।।जय श्री राम ॐ ॐ
नये घर में चाँदी के सिंहासन पर विराजमान रामलला की प्रथम आरती प्रातः 7 बजे दिनांक 25 मार्च 2020 बुधवार को मुख्य पुजारी पूज्य सत्येन्द्रदास जी महाराज द्वारा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी ने रामलला के विग्रह को जन्मभूमि से लाकर नये बनाये गये भवन में आज चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन वर्ष प्रतिपदा को ब्रह्म मुहूर्त में चाँदी के सिंहासन पर विराजमान किया, मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजन हुआ व भगवान के वस्त्र बदल कर आरती की गय। श्री रामजन्मभूमि मन्दिर निर्माण का प्रथम चरण आज पूर्ण हुआ ।
अयोध्या के पूर्व राजपरिवार के वर्तमान मुखिया श्री विमलेंद्र मोहन मिश्र ने रामलला के लिए चाँदी का एक सिंघासन बनवाया है । सिंघासन की लम्बाई 25 इंच, चौड़ाई 15 इंच , ऊँचाई 30 इंच है ,इसका वजन 9.5 किलो है, यह सिंघासन बिमलेन्द्र जी ने अपने व्यक्तिगत धन से बनवाया है । इसे जयपुर के कारीगरों ने दिल्ली में बैठ कर बनाया है ।