Categories
Featured News

22 Jul, 2020

21 April, 2021

भारत के माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी जी जिस दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण प्रारम्भ करने के लिये पूजन कर रहे होंगे,वह स्वतन्त्र भारत का सर्वाधिक महत्व का अवसर होगा और उसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा , अन्य सभी चैनल भी उसे प्रसारित करेंगे ।
उस दिन भारत के बाहर अन्य देशों में निवास करने वाले सभी रामभक्त ,, भारत में रहने वाले सभी सन्त महात्मा अपने मठ मन्दिर आश्रम में, अन्य सभी श्रद्धालु अपने घर पर परिवार के साथ या अपने निकट के मन्दिर में सामूहिक बैठकर प्रातः ११.३० बजे से १२.३० बजे तक अपने आराध्य का भजन पूजन कीर्तन करें, पुष्प समर्पित करें , आरती करें ।
यदि किसी स्थान के समाज के लिए सम्भव हो , व्यवस्था हो सके तो किसी बड़े सभागार / हाल में टेलिविज़न/ परदे द्वारा अयोध्या का पूजन कार्यक्रम अपने स्थान के समाज को दिखाने की योजना करें ।।
अपना घर ,मोहल्ला ,ग्राम ,बाज़ार ,मठ मन्दिर,आश्रम मे यथाशक्ति साजसज्जा करें, व प्रसाद वितरण करें , सायंकाल सूर्यास्त के बाद दीप जलायें ।
अपनी सामर्थ्य के अनुसार मन्दिर निर्माण के लिए दान का संकल्प करें ।
कोरोंना से रक्षा के सभी साधन अपनायें,, प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें ।।
वर्तमान परिस्तिथि में अयोध्या आने से अपार कष्ट हो सकता है अतः अपने घर पर ही उत्सव मनायें ।
प्रचार के सभी साधनो का उपयोग करके अधिकाधिक समाज तक यह सन्देश पहुँचायें ।। धन्यवाद ।।जय श्री राम ॐ ॐ