Categories
News

04 Dec, 2020

4 December, 2020

हरि ॐ . पूज्य महाराज श्री सादर चरण वंदन।- आशा करता हूं कि आप तथा आश्रम वासी स्वस्थ व प्रसन्न होंगे । अयोध्या में हम सब भी स्वस्थ हैं , मंदिर निर्माण कार्य के लिए Larsen Toubro (लार्सन टूब्रो)के साथ अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हो गए हैं। तथा निर्माण में सलाहकार के लिए टाटा की कम्पनी टाटा इंजीनियर्स को लिया है , इनके साथ भी अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हो गये हैं ।सरयू नदी के निकट मंदिर का निर्माण होने के कारण तथा भूमि के नीचे 200 फीट गहराई तक भुरभुरी बालू होने के कारण मजबूत नींव की ड्राइंग पर इंजीनियर आपस में चर्चा कर रहे हैं , चर्चा की इन बैठकों में पूज्य स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज भी उपस्थित रहे हैं , सामूहिक निर्णय के पश्चात नीव के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो सकेगा।

। सादर प्रणाम ।

चम्पत राय